इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा में स्कूटनी 8 जून तक, बोर्ड की वेबसाइट से अभ्यर्थी करें आवेदन

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार स्क्रुटनी करने के लिए आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसे समिति की वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है। समिति के द्वारा इसके लिए 2 जून से 8 जून तक का वक्त तय किया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को समिति की आधिकारिक पर जाकर ओपन करना होगा। इसके बाद स्क्रूटनी इंटरमीडिएट के लिए आवेदन करें, कंपार्टमेंटल-कम-स्पेशल परीक्षा 2023 पर क्लिक करना होगा। इसके बाद परीक्षार्थी को अपना रोल कोड, रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर को अंकित कर के रजिस्टर करना होगा। इसके बाद आवेदक को स्क्रूटनी एप्लीकेशन नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर को अंकित करते हुए लॉगिन करना होगा। इस प्रक्रिया के पूरा हो जाने के बाद जब परीक्षार्थी को जिस भी विषय में संशय हो, वह उस विषय के सामने दिए गए अप्लाई फॉर स्क्रूटनी बटन पर क्लिक कर के आवेदन दे सकते हैं। इस प्रक्रिया के पूरी हो जाने के बाद आवेदक को प्रति विषय निर्धारित शुल्क का आॅनलाइन भुगतान करना होगा।
31 मई को इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल रिजल्ट हुआ जारी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने गत 31 मई को इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2023 का परीक्षा फल जारी किया था। इस परीक्षा में कुल 56,435 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिसमें से 34,792 परीक्षार्थियों को सफल घोषित किया गया था। बिहार बोर्ड ने मई माह में ही कंपार्टमेंटल का परिणाम जारी करने वाला पहला बोर्ड है। अब तक किसी भी बोर्ड ने मई माह में कंपार्टमेंट का परिणाम जारी नहीं किया है।

About Post Author

You may have missed