December 5, 2025

पटना में प्रचंड गर्मी के बीच 1800 से अधिक बिजली कटने की शिकायतें दर्ज, लोग परेशान

पटना। बिहार में एक तरफ आसमान से आग बरस रही है। दूसरी ओर राजधानी के विभिन्न इलाकों में बार-बार बिजली जाने से लोग तबाह रहे। इधर, पटना में बिजली खपत का रिकॉर्ड भी टूटा। दोपहर तीन बजे 743 मेगावाट बिजली की खपत हुई। इसके पहले अधिकतम बिजली खपत का रिकार्ड 740 मेगावाट रहा है। शाम पांच बजे बिजली की मांग घटकर 707 मेगावाट पर आ गई। भीषण गर्मी के बीच फीडरों की ट्रिपिंग से उपभोक्ता परेशान रहे। इसके चलते बिजली आती-जाती रही। कंकड़बाग में दोपहर बारह बजे से लेकर शाम साढ़े चार बजे तक बिजली की स्थिति बेहद दयनीय रही। हर दस बीस मिनट पर लाइन कट जा रही थी।
1800 से अधिक फ्यूज उड़ने की शिकायतें
उमस भरी गर्मी के बीच फ्यूज उड़ने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को फ्यूज काल सेंटरों में 1800 से अधिक शिकायतें लोगों ने दर्ज कराई है। इससे पाटलिपुत्र स्टेशन तक अंधेरा छाया रहा। रात दो बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल हुई। उमस भरी गर्मी के कारण बेदनगर सहित कई मोहल्ले के लोग त्रस्त रहे।

You may have missed