September 30, 2025

मदर्स इंटरनेशनल अकादमी में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, नवाचारपूर्ण मॉडलों से विद्यार्थियों ने बटोरी सराहना

फुलवारीशरीफ, (अजीत)। गुरुवार को मदर्स इंटरनेशनल अकादमी, पटना में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। इसमें कक्षा छठी से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विज्ञान के विभिन्न मॉडलों का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कार्बन प्यूरिफिकेशन, मानव पाचन तंत्र, एटमॉस्फेयर वाटर हार्वेस्टर, स्मार्ट ट्रांसपोर्टेशन, स्मार्ट हेलमेट, वेस्ट सेग्रिगेशन रोबोट, डिजास्टर मैनेजमेंट, फोटो-सिंथेसिस बैटरी और एयर प्यूरिफिकेशन जैसे अनूठे मॉडलों को प्रदर्शित कर दर्शकों का मन मोह लिया। प्रदर्शनी को देखने पहुंचे अभिभावकों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा और परिश्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस प्रदर्शनी का आयोजन विद्यालय के विज्ञान शिक्षकों अमित कुमार, विकास कुमार, सुनील कुमार, प्रियरंजन सिंह, मो इबरार एवं ज़ेया अहमद के मार्गदर्शन में किया गया। विद्यालय के निदेशक अरशद अहमद ने मॉडलों का अवलोकन कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी छात्रों की जिज्ञासा, नवाचार और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने का एक प्रभावी मंच है। वहीं प्राचार्या सुप्रिया चटर्जी ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऊर्जा, पर्यावरण और प्रौद्योगिकी से जुड़े वैज्ञानिक मॉडलों के निर्माण में छात्रों ने सराहनीय प्रयास किया है। यह प्रदर्शनी विज्ञान के शिक्षकों अमित कुमार, विकास कुमार, सुनील कुमार, प्रियरंजन सिंह, मो इबरार एवं ज़ेया अहमद के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। इसमें मो अरबाज़, हमज़ा इमाम, आतिफ अली नूर, दीपांशु अंशुकर, रफ्फानुत तौहीद, सिफत जहाँ, ज़रीन आलम, असफी सबा, तान्या कुमारी, शबनम परवीन, अलमास खान, रूचि कुमारी, आएशा अकरम, अदीबा अल्मास, शाइबा तज़ीन, रज़िया खान, नादिया फ़ातिमा, सिदरा ख़ातून, वारिसा अशरफ, पूर्वा कुमारी, नेहा परवीन, मारिया शाहीन, आइज़ा रिज़वी, रौनक कुमार, रिशु राज, हर्ष राज, सैफान अनवर, दिव्यांशु आनंद, प्रियांशु राज, कौसर इस्लाम, बशरउद्दीन, यासिर अयान, सरफराज़ अहमद, तलहा अख्तर, हमदान अब्दुल्लाह, मो० अब्दुल्लाह, शागिल नदीम, अयान जावेद, अमृत राज, अभिनव कुमार, सुजीत कुमार, अरहान तबरेज, आदित्य रविराज, रंजीत कुमार, आयुष कुमार, विवेक कुमार, दिव्यांशु शेखर, आएशा मिफ्ताह, माहीन खान, सायरा परवीन, मो इमरान, हमज़ा अख़लाक, आरिज़ अख्तर, शाहिद अनवर, सन्नी, मो० फरहान सहित अन्य विद्यार्थियों ने भाग लिया।

You may have missed