October 28, 2025

PATNA : जयपुरिया विद्यालय में इंटर हाउस साइंस प्रदर्शनी का आयोजन

  • छात्र-छात्राओं ने दिखाया हुनर, नन्हे स्टूडेंट का एक से बढ़कर एक आविष्कार देख अतिथि दंग

पटना(अजीत)। पटना के फुलवारीशरीफ अंतर्गत महम्मदपुर गांव के पास स्थित जयपुरिया स्कूल में छात्र-छात्राओं ने इंटर हाउस विज्ञान प्रदर्शन में अपने हुनर का बखूबी प्रदर्शन किया। जिसमें छात्रों ने अपने ज्ञान और अंतर्दृष्टि को एक दूसरे के साथ साझा किया। छात्र-छात्राओं के नन्हे आविष्कार देख अतिथि भी दंग रह गए। इंटर हाउस विज्ञान प्रदर्शनी ने छात्रों को अपने शोध प्रयोगों और परियोजनाओं को मंत्रमुग्ध दर्शकों के सामने प्रस्तुत करने के लिए एक मंच प्रदान किया। अत्याधुनिक प्रयोगों से लेकर नवोन्मेषी मॉडलों तक विविध प्रकार की प्रदर्शनियों का प्रदर्शन विज्ञान के प्रति छात्रों के जुनून को प्रदर्शित किया। छात्र-छात्राओं की प्रदर्शनी देख अतिथियों ने उनका भरपूर हौसला अफजाई भी की। तत्पश्चात न्यायाधीशों के एक पैनल ने परियोजनाओं का मूल्यांकन किया व उत्कृष्ट नवाचार, अनुसंधान और प्रस्तुति को उचित पुरस्कार का विजेता घोषित किया। विजेताओं में आदित्य रंजन, अर्नव हर्षिता झा, ऋषव गौरव समृद्धि पाठक ने अपने प्रदर्शनी से अन्य छात्रों को बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। वही इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन संजय रंजन ने कहा कि इंटर हाउस विज्ञान प्रदर्शनी जिज्ञासा, रचनात्मकता व वैज्ञानिक उत्कृष्टता का उत्सव है। यह हमारे छात्रों को गंभीर रूप से सोचने, समस्याओं को हल करने और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से दुनिया का पता लगाने का अधिकार देता है। प्रदर्शनी के निर्णायक मंडल में आदित्य रंजन, सहायक प्रोफेसर, एमआईटी मुजफ्फरपुर, प्रोफेसर पीयूष समुई, प्रोफेसर, एनआईटी पटना, शैलेश चंद्र प्रताप, आईटी वरिष्ठ सलाहकार, ओरेकल और प्रोफेसर मनीष कुमार, ए.एन. कॉलेज पटना शामिल रहे। वही इस प्रदर्शनी में युवा वैज्ञानिकों का समर्थन करने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए माता-पिता, शिक्षक मौजूद रहे।

You may have missed