स्कूली बच्चों ने दिया सांसे हो रही है कम आओ पेड़ लगाए हम….पृथ्वी दिवस पर बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

फुलवारीशरीफ।(अजित)।आज प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी फुलवारी शरीफ पटना में पृथ्वी दिवस मनाया गया.इस अवसर पर मिशन दक्ष के बच्चों ने पेंटिग और चिड़ियों के लिए घोंसला बनाएं और शिक्षिका के साथ मिलकर पौधा रोपण भी किए. पृथ्वी दिवस पर स्कूली बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया.
शिक्षिका नीतू शाही द्वारा बच्चों को पृथ्वी दिवस के बारे में जानकारी भी दिया गया की हर साल 22 अप्रैल के दिन दुनिया भर में पृथ्वी दिवस मनाया जाता है,इस दिवस को मनाए जाने का उद्देश्य लोगो के भीतर पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने और धरती मां को बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को प्रोत्साहित करना है. इंसान की जिंदगी के लिए जैसे ऑक्सीजन जरूरी है, वैसे ही धरती की जिंदगी के लिए पेड़-पौधे जरूरी है,इन्हे काट कर हम अपनी सांसे छोटी कर रहे हैं. हमारी पृथ्वी एकमात्र ऐसा ग्रह है जहां जीवन है , पृथ्वी हमारा घर है हम कई अलग-अलग तरीकों से अपने अस्तित्व के लिए इस पर भरोसा करते हैं,धरती पर जीवन को बचाएं रखने के लिए पृथ्वी की प्राकृतिक संपत्ति को बनाए रखना बहुत जरूरी है.आइए इस अवसर पर अपने नाम का एक पौधा लगाएं और आने वाले कल को खूबसूरत बनाएं..सांसे हो रही है कम आओ पेड़ लगाए हम का नारा दिया गया. धरती ही जीवन का आधार है इसकी सुरक्षा के बिना सब बेकार है पृथ्वी दिवस पर पेड़ जरूर लगाएं.

About Post Author

You may have missed