शिक्षक बहाली के दूसरे चरण में शुरू हुई स्कूल आवंटन की प्रक्रिया, 2772 अभ्यर्थियों की हुई पोस्टिंग

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से दूसरे चरण में चयनित शिक्षकों के स्कूल आवंटन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने जिलावार विवरणी मांगी है। इसके साथ ही पहले चरण के पूरक रिजल्ट में सफल 2772 शिक्षकों को भी स्कूल आवंटित किया गया। जिलों से प्राप्त सूची के आधार पर सॉफ्टवेयर के माध्यम से विभाग शिक्षकों को स्कूल आवंटित हुआ। विभाग ने अगले छह दिनों 15 से 20 जनवरी तक सभी जिलों से स्कूल और विषयवार रिक्त पदों और नियुक्ति-पत्र प्राप्त शिक्षकों की सूची मांगी है। ब्योरे के लिए सभी 38 जिलों का दिन भी तय कर दिया गया है। पहले दिन अर्थात 15 जनवरी को भोजपुर, नालंदा, शिवहर, शेखपुरा, लखीसराय और अरवल जिलों से संबंधित विवरणी मांगी गई है। 16 जनवरी को जहानाबाद, बक्सर, मुंगेर, खगड़िया, जमुई और सहरसा, 17 को बांका, अररिया, औरंगाबाद, गोपालगंज, सीतामढ़ी, सुपौल और सीवान, 18 को बेगूसराय, भागलपुर, गया, मधेपुरा, रोहतास, नवादा और पूर्णिया, 19 को पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर व पश्चिम चंपारण तथा 20 जनवरी को पूर्वी चंपारण, किशनगंज, कैमूर, कटिहार, मधुबनी और सारण जिले को विवरणी सौंपनी है। दूसरे चरण में 94 हजार अभ्यर्थियों को आयोग ने सफल घोषित किया है। इनमें 73 हजार की जिलों में काउंसिलिंग हुई है। दूसरे चरण में चयनित राज्यभर के शिक्षकों को 13 जनवरी को औपबंधिक पत्र दिया गया था। विभाग के पदाधिकारी बताते हैं कि इस माह के अंत तक सभी शिक्षकों को आवंटित स्कूलों में योगदान करा दिया जाएगा। योगदान की तिथि से ही वेतन भुगतान भी आरंभ हो जाएगा।

About Post Author

You may have missed