एससी एसटी एक्ट के पुराने कानून को पुनर्बहाल करने का विरोध, हाइवे जाम कर पहिये की रफ्तार पर लगाया ब्रेक

फुलवारी शरीफ | एससी एसटी एक्ट के पुराने कानून को पुनर्बहाल करने के विरोध में सवर्णों का भारत बन्द के तहत के इलाके में हाइवे जाम कर पहिये की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया | फुलवारी शरीफ एक बभनपूरा , गाजा चक महमदपुर , सीमरा , हुलासचक ,परसा के कुर्थौल और संपतचक के बैरिया , फतेहपुर में रोड जाम कर बंद समर्थकों में केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया | इस दौरान प्रदर्शनकारियो ने बांस बल्ले से जाम लगाकर टायर आदि जलाकर घंटो आगजनी भी की | जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी । स्थानीय युवाओ ने मोदी सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की | साथ ही इस कानून को काला कानून कहकर जल्द से जल्द केंद्र सरकार से सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पुनः लागू करने की मांग की गयी। केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे प्रदर्शनकारियों ने कहा की एससी एसटी एक्ट के पुराने कानून को पुनर्बहाल करने के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है | वहीँ संपतचक के बैरिया में सडक जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगों और राहगीरों में झडप के बाद हलकी फुलकी मारपीट हो गयी | मौके पर पहुंचे गोपालपुर थाना की पुलिस ने सभी लोगों को सम्झा बुझाकर शांत कराया | इस दौरान प्रदर्शनाकरियो से कई राहगीरों की हलकी बाता बाती भी हो गयी | सडक जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को स्थानीय पुलिस प्रशासन ने किसी तरह समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया |


14 thoughts on “एससी एसटी एक्ट के पुराने कानून को पुनर्बहाल करने का विरोध, हाइवे जाम कर पहिये की रफ्तार पर लगाया ब्रेक”
Comments are closed.