PATNA : पटना सिटी के मिरचाई गली में सत्तू व्यवसाई की हत्या, इलाके में मची सनसनी

पटना। राजधानी में अपराध बेकाबू हो गया है. इसी कड़ी में पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के मिरचाई गली इलाके में अपराधियो ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर प्रतिष्ठित सत्तू व्यवसाई की हत्या कर दी। वहीं इस गोलीबारी में दो अन्य लोग घायल भी हो गये हैं। मृतक पटना सिटी के प्रतिष्ठित व्यवसाई प्रमोद बांग्ला का पुत्र बताया जा रहा है। घटनास्थल से 3 खोखे बरामद हुए है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश है।

बीती रात भी पटना सिटी में नाबालिग युवक को अपराधियों ने मारी थी गोली

इससे पहले भी रात में पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के नई सड़क स्थित भामा शाह इलाके में अपराधियों ने दही विक्रेता को गोली मार दी। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दही विक्रेता की पहचान 15 वर्षीय आशु कुमार के रूप में हुई है। फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ता कराया गया है। वही गोली मार कर भाग रहे एक अपराधी को लोगों ने पकड़ लिया। पकड़े गए अपराधी को लोगों ने जमकर पिटाई के बाद इसकी सूचना थाने को दी। जिसके बाद घायल युवक को इलाज के लिए पटना के एनएमसीएच में भर्ती कराया गया।

About Post Author

You may have missed