October 29, 2025

नगर निगम वार्ड 65 के महाराजघाट मध्य विद्यालय प्रांगण में समारोह आयोजित

पटना सिटी। नगर निगम वार्ड 65 के महाराजघाट मध्य विद्यालय प्रांगण में समारोह आयोजित किया गया। इसमें पार्षद तरुणा राय ने नए पेंशन के पात्र लोगों के बीच पेंशन बुक का वितरण किया गया। वार्ड के दिव्यांगों को ट्राई साइकिल उपलब्ध कराया गया। इस दौरान तरुणा राय, समाजसेवी राजेश राय ने वार्ड में चल रहे विकास कार्यों और होने वाले काम के बारे में बताया। कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र लोगों का 5 लाख सालाना स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिलाने को फॉर्म भराया जा रहा है। मौके पर डॉ इकबाल अहमद, संजर अली, डॉ टीपी गोलवारा आदि मौजूद थे।

You may have missed