सासाराम में लुटेरों के खिलाफ कार्रवाई में थानाध्यक्ष को लगी गोली, वाराणसी रेफर

सासाराम, बिहार। सासाराम से है जहां अपराधियों ने एक थानाध्यक्ष पर हमला करते हुए उन्हें गोली मार दी है। घटना रोहतास जिला के दरिगांव थाना क्षेत्र के एनएच की है। जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार लूटपाट की सूचना मिलने पर छापेमारी के लिए निकले थे इसी दौरान उन पर अज्ञात अपराधियों ने हमला कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। एनएच पर मौजूद अपराधियों ने थानेदार को निशाना बनाते हुए गोली मारी। गोली लगने से थानेदार जख्मी हो गए।

घायल हुए थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां से उनको बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है। घटना को लेकर बताया गया कि दरिगांव थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार को यह सूचना मिली थी कि एनएच पर कुछ बदमाश लूटपाट कर रहे हैं। जिसके बाद वह कार्रवाई के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान पुलिस को देखकर बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी जिसमें थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार के हाथ में गोली लगी है। फिलहाल उन्हें इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है।