पटना में अचानक बढ़ा ठंड, पछुआ हवा के जोर ने बढ़ायी सर्दी
पटना/फुलवारी शरीफ। सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर बर्फवारी और मैदानी इलाकों में हुई बारिश के बाद से ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। उत्तर पश्चिमी हवाएं लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर रही हैं। मंगलवार की सुबह खिली धूप के बाद दोपहर बारह बजे के बाद अचानक छाए बादल के बीच तेज बर्फीली हवाओं ने राजधानी पटना और आसपास के इलाकों फुलवारी शरीफ, परसा, संपत चक, बाईपास के इलाकों में लोगों को अलाव जलाने को मजबूर कर दिया। राजधानी पटना और इसके आसपास के इलाके में तेज हवाओं ने अचानक मौसम को ठंडा कर दिया, जिससे सड़कों पर बगैर गर्म कपड़ों के निकले लोगों की जान पर बन आयी। सर्दी का सितम राजधानी व आसपास के इलाके में कहर ढाना शुरू कर दिया है। पछुआ हवा ने पारा तेजी से नीचे गिरा दिया है, जिससे दोपहर बाद लोगों को घरों में कैद हो जाना पड़ा। शाम ढलने साथ बाजारों से रौनक गायब हो गई, लोग बाहर रहने के बजाए बंद घरों में रहना मुनासिब समझे। बाजारों में दुकानदार भी जल्दी जल्दी अपने दुकान समेट अपने घरों में जाने को बेताब दिखे। अचानक ठंड बढ़ने से लोगों ने अपने-अपने घरों में मोबाइल कॉल लगाकर बच्चों को घरों से बाहर नहीं निकलने की बात भी करते देखे गए। वहीं पटना एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग अध्यक्ष और प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि ह्रदय रोगी, वृद्ध महिला और बच्चों को अचानक ठंड के प्रकोप से बचाने की जरूरत है। अगर जरूरी नहीं हो तो घर से बाहर निकलने से परहेज करना चाहिए। वहीं मौसम के अचानक बदलने से बढ़े ठंड के चलते गर्म कपड़ों का बाजार भी गरमा गया। लोगों का हुजूम शॉल, चादर, जैकेट्स, स्वेटर आदि खरीदने के लिए दुकानों में उमड़ पड़ी।


