September 14, 2025

सरदार पटेल भवन पहुंचे अनंत सिंह,दे रहे हैं जांच के लिए अपने आवाज का नमूना।

पटना। बाढ़ पंडारख के कुख्यात अपराधी भोला सिंह के हत्या की साजिश रचने के मामले में वायरल हुए ऑडियो को लेकर मची सनसनी के बीच आज मोकामा विधायक अनंत सिंह पुलिस को अपने आवाज का नमूना देने के लिए सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंचे हैं।ज्ञात हो कि पुलिस ने मोकामा विधायक के आवास पर चस्पा कर उनसे उनके वॉइस सैंपल की मांग की थी पुलिस ने एक अगस्त को विधायक को सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस हेड क्वार्टर आने को कहा था बिहार पुलिस का एफएसएल लैब सरदार पटेल भवन में ही स्थित है। जहां कुछ ही देर में उनका वॉइस सैंपल लिया जाएगा।अनंत सिंह का वॉइस सैंपल लेने के बाद इसकी फोरेंसीक जांच कराई जाएगी।जांच रिपोर्ट आने के बाद उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि गत 14 जुलाई को पटना जिले के बाढ़ में अपराधियों के जमावड़े की सूचना पुलिस को मिली थी। बाढ़ और पंडारक इलाके के कई लोकेशन पर पुलिस की टीमें लगातार छापामारी कर रही थी। इसी दौरान पंडारक गांव में तीन अपराधी भीड़ के हत्थे चढ़ जाते हैं। पुलिस जैसे तैसे अपराधियों को भीड़ के कब्जे से छुड़ाती है। पुलिस को इन तीनों के पास से विदेशी रेगुलर पिस्टल सहित तीन हथियार बरामद होते हैं। हाईटेक हथियार देखकर पुलिस का शक गहराता. पुलिस जब इन तीनों से सख्ती से पूछताछ करती है तो ये लोग टूट जाते हैं और खुद को मोकामा वाले बाहुबली विधायक अनंत सिंह का शूटर बताते हैं।पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर पता चलता है कि ये तीनों शूटर पटना से अनंत सिंह के कट्टर दुश्मन भोला सिंह के हत्या के लिए यहां आए थे।

जिसके बाद कुख्यात भोला सिंह की हत्या की साजिश रचने को लेकर मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया  अब वायरल ऑडियो की एफएसएल जांच के लिए अनंत सिंह की आवाज का सैंपल लिया जा रहा है।

You may have missed