October 28, 2025

देश के प्रति सरदार पटेल के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता : राजीव रंजन

पटना। पटना के कंकड़बाग में छत्रपति शिवा जी फाउंडेशन द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया। वही इस कार्यक्रम का उद्घाटन JDU के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन ने किया। वही इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जदयू नेता व विधान पार्षद संजय गांधी जी व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधान पार्षद वाल्मिकी सिंह उपस्थित रहे। वही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण कुमार सिन्हा जी ने की। वही इस कार्यक्रम को अखिल भारतीय धानुक महासंघ के अध्यक्ष व जदयू के वरिष्ठ नेता शंकर प्रसाद, पूर्व उप महापौर प्रत्याशी सीमा पटेल सत्येंद्र कुमार सिंह, सत्यप्रकाश नारायण, पिंकी देवी, सीमा पटेल, दीपक कुमार, इंद्रजीत पटेल, एवं गजेंद्र सिंह आदि ने संबोधित किया। वही इस मौके पर सैंकड़ों लोगों की उपस्थिति रही। वही इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए JDU के राष्ट्रीय महासचिव राजीव रंजन ने कहा कि सरदार पटेल मान भारती के सच्चे सपूत थे। आजादी के बाद राष्ट्रीय एकता व अखंडता के लिए उनके किये कार्यों को देश कभी भुला नहीं सकता। उन्होंने आगे कहा कि आजादी के बाद सरदार पटेल के सामने तीन बड़ी चुनौतियां खड़ी थी। पहला देश के एकीकरण की, दूसरी दंगों पर नियन्त्रण पाने की तथा तीसरी पाकिस्तान से आने वाले लोगों के लिए समुचित प्रबंध करने की। वही उस वक्त देश में हो रहे भीषण उपद्रव से व्यथित होने के बावजूद सरदार पटेल खुद पर संयम रखते हुए तीनों मोर्चों पर जिस तरह सफलतापुर्वक काम किया वह आज भी एक मिसाल है। उसी समय हर भारतवासी उनका मुरीद बन गया।

You may have missed