फुलवारी में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री संतोष सुमन, बोले- अपराधियों को हो फंसी

  • बच्चियों को न्याय दिलाने में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा पीछे नहीं हटेगा
  • पीड़ित परिवार को 60 लाख मुआवजा एवं अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर फांसी दिलाए सरकार : संतोष सुमन

पटना(अजीत)। हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री बिहार सरकार डॉ। संतोष कुमार सुमन फुलवारीशरीफ़ के महादलित परिवार के पीड़ित परिवार से मुलाकात किया और साथ ही बच्चियों के परिवार को न्याय दिलाने व सरकार के खिलाफ सरकारी तंत्र के खिलाफ उन्होंने विरोध दर्ज कराया। पूर्व मंत्री ने कहा कि पुलिस की लापरवाही है और ऐसी जघन्य में कांड के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि दलित समेत समाज के सभी वर्गों के बीच पुलिस प्रशासन को भय मुक्त सुरक्षा की व्यवस्था करनी चाहिए। पूर्व मंत्री ने आगे कहा की परिवार को राशन कार्ड व 60 हजार सरकारी मुआवजा दिलाने की बात कही। साथ में दोषी पुलिस प्रशासन पर उन्होंने अपराधी को जो एक्ट लगा है इस तरह का एक्ट लगाने की बात की और अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने और कठोर से कठोर सजा फांसी की सजा की मांग की है। साथ में पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर नीतीश कुमार दांगी, एससी/एसटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह फुलवारीशरीफ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राजेश्वर मांझी, गीता पासवान, रविंद्र शास्त्री और अन्य नेता कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed