PATNA : प्रेमालोक मिशन स्कूल का 34वां स्थापना दिवस मनाया गया
- शिक्षा का उद्देश्य केवल नौकरी करके अपना करियर संवारना नहीं बल्कि सभ्य समाज के निर्माण में सहायक बनना होना चाहिए : गुरुदेव प्रेम जी
पटना(अजीत)। शुक्रवार को सम्पतचक बैरिया स्थित प्रेमालोक मिशन स्कूल का 34वां वर्षगांठ 108 बार हनुमान चालिसा का पाठ कर धूम-धाम से मनाया गया। वही इस मौके पर विद्यालय निदेशक गुरुदेव प्रेम ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपने शिक्षा का संसार में वंचित समाज के बच्चों को पढ़वाना, पढ़ाई के प्रति उन्हें प्रेरित करने एवं देश के प्रति समर्पण की भावना में समाहित करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा ग्रहण कर केवल नौकरी करना शिक्षित होना का उद्देश्य नहीं होना चाहिए, हमें अपने शिक्षा का उपयोग समाज के बुराइयों को दूर करने सभ्य समाज के निर्माण में सहायक के रूप में करना होगा। गुरुदेव ने बताया कि इस विद्यालय के निकले हुए कई छात्र-छात्राएं देश ही नहीं बल्कि विदेशों में कई क्षेत्रों में अपना और विद्यालय सहित देश राज्य व परिवार का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने बेहतर करने वाले छात्र-छात्राओं से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने पर बल दिया। ठंड के चलते कोई विशेष आयोजन नहीं किया गया उसके बावजूद इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने खूब मौज मस्ती की। वही इस कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य शिक्षक शिक्षिकाएं समय समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।