संतोष सुमन ने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का ग्रहण किया पदभार, पिता के बयानों से किया किनारा

पटना। नीतीश सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने मंगलवार को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में जाकर पदभार ग्रहण कर लिया। विभाग के अधिकारियों ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। वहीं, पदभार ग्रहण करने के साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया है। इस दौरान मंत्री ने कहा कि जो विभाग हमें मिला है, उसमें हम बेहतर करने की कोशिश करेंगे। इस सवाल पर संतोष सुमन ने कहा कि अगर विभाग से संतुष्ट नहीं होता तो फिर आज पदभार ग्रहण कैसे करते। मंत्री ने कहा कि जो विभाग मिला है, मैं उससे पूरी तरह से संतुष्ट हूं। कहीं से भी कोई दिक्कत नहीं है। जो लोग इसको लेकर कुछ बोल रहे हैं, वह पूरी तरह से गलत है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो दायित्व हमें दिया है, उसे पूर्ण रूप से निभाने की कोशिश करेंगे। इस सवाल पर मंत्री ने कहा कि मैंने कल भी कहा था कि बार-बार हम लोगों को अनुसूचित जाति-जनजाति विभाग ही दे दिया जाता है, जोकि गलत है। जहां तक उनकी (मांझी) नाराजगी का सवाल है तो इस बारे में उनसे ही जाकर सवाल करिये। वहीं नीतीश कुमार के फ्लोर टेस्ट के दौरान ‘खेला’ होने के विपक्ष के दावे पर संतोष सुमन ने कहा कि हमारे सभी 128 विधायक एकजुट है। सरकार को कहीं से कुछ नहीं होनेवाला है। बिहार में अब कोई खेला नहीं होगा, एनडीए की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। दरअसल, जीतनराम मांझी चाहते हैं कि हम कोटे से एक और विधायक को मंत्री बनाया जाए। उनका कहना है कि जब निर्दलीय विधायक को मंत्री बनाया जा सकता है तो हमें सिर्फ एक ही कैबिनेट बर्थ क्यों? हमारे पास तो 4 विधायक हैं। इसके साथ ही हम संरक्षक का कहना है कि पहले मुझे और अब मेरे बेटे को बार-बार अनुसूचित जाति-जनजाति मंत्रालय ही क्यों मिलता है। उनका कहना है कि हमें भी अहम मंत्रालय मिलना चाहिए।

About Post Author

You may have missed