PATNA : मांझी आवास पर मना संत गाडगे महाराज की पुण्यतिथि, किया श्रद्धासुमन अर्पित

पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के पटना आवास पर संत गाडगे महाराज की पुण्यतिथि पार्टी नेताओं के द्वारा मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यंत्री ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि संत गाडगे महाराज एक ऐसे संत थे, जो शिक्षा को प्राथमिकता देते थे। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान, रंजीत चंद्रवंशी, बेला यादव, रघुवीर मोची, अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी, महेंद्र सदा, फैज सिद्दीकी, रविंद्र शास्त्री, अनिल रजक, गीता पासवान, पिंटू रजक, मुकेश चंद्रा, आशुतोष राणा, श्रवण कुमार, रामनिवास प्रसाद, अविनाश कुमार, दिनेश यादव आदि नेताओं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित की।

You may have missed