जदयू के तरफ से सांसद ललन सिंह की आक्रामक इंट्री,पूछा तेजस्वी यादव गया-जहानाबाद को क्यों भूल जाते हैं…

पटना।कोरोना महाआपदा काल को लेकर लागू किए गए राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के बाद से ही राजनीतिक फिजाओं में कथित खामोशी धारण किए मुंगेर के जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने विपक्ष पर करारा हमला बोला है।सांसद ललन सिंह ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा है कि गोपालगंज जाने की बात करने वाले नेता विपक्ष तेजस्वी यादव बिहार के ही गया तथा जहानाबाद का रास्ता क्यों भूल जाते हैं।सांसद ललन सिंह के इस बयान के आने के साथ ही उनकी नाराजगी को लेकर उड़ रही अफवाहों पर विराम लग गया।जदयू के जानकार बताते हैं कि दरअसल सांसद ललन सिंह की नाराजगी वाली कोई बात थी भी नहीं।आज मुंगेर के सांसद ललन सिंह ने राज्य के मौजूदा राजनीतिक हालात पर तीखा बयान देते हुए नेता प्रतिपक्ष पर कड़ी टिप्पणी की।सांसद ललन सिंह ने कहा कि बिहार में सुशासन है और हमेशा रहेगा।गोपालगंज के मामले में उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा।सांसद ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव गया और जहानाबाद की घटनाओं पर खामोश रहते हैं।उन्होंने तेजस्वी यादव की खामोशी के पीछे उनका राजनीतिक मकसद बताया।

उन्होंने अपने बयान में कहा है कि तेजस्वी यादव के अंदर भी लालू यादव का जिंस है।लिहाजा उनकी राजनीति में भी राजद अध्यक्ष का असर है।जदयू सांसद ने मौजूदा राजनीति में विपक्ष की तरफ से हो रहे बयानबाजी को बरसाती बताते हुए कहा कि आगामी चुनाव के बाद विपक्ष पूरी तरह से नेस्तनाबूद हो जाएगा।उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद विपक्ष का कहीं अता पता नहीं रहने वाला।

You may have missed