October 28, 2025

मंत्री संजय झा का बड़ा दावा, कहा- बीजेपी के सांसद हमारे संपर्क में, इंडिया गठबंधन मिलकर जल्द करेगी बड़ी रैली

  • संजय झा बोले, नीतीश ने रेलवे सेफ्टी फंड बनाया था, और भी कई काम किये, जिससे दुर्घटनाएं कम होती थी
  • इंडिया में सीट बंटवारे जल्द होगा, इसपर काम किया जा रहा है : संजय झा

पटना। बिहार के बक्सर में नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस डिरेल हो गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए। रेल हादसे के बाद अब बिहार में सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि जब सीएम नीतीश कुमार रेल मंत्री थे, तब दुर्घटनाएं कम होती थी। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी गिनाई है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी के कई सांसद जदयू के संपर्क में हैं। मंत्री संजय झा ने कहा है कि रेल हादसे के बाद वहां के डीएम, एसपी रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे रहे। एसडीआरएफ की टीम वहां सबसे पहले पहुंची। सीएम खुद पूरे मामले की मॉनिटिरिंग कर रहे थे। केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि रेल मंत्रालय को देखना चाहिए कि हाल के दिनों में रेलवे में दुर्घटना की घटनाएं बढ़ी हैं। लोग पहले सुरक्षित महसूस करते थे, लेकिन हाल के दिनों में दुर्घटना बढ़ी हैं। मंत्री ने कहा कि क्या टेक्निकल फाल्ट है जिसकी वजह से घटनाएं घट रही हैं। बक्सर रेल हादसा भीषण है, लेकिन शुक्र है कैजुअल्टी ज्यादा नहीं है। रेलवे को देखना चाहिए कि आखिर ये सब क्यों हो रहा है। मंत्री संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब रेल मंत्री थे तो उन्होंने रेलवे सेफ्टी फंड बनाया था। रेलवे सेफ्टी फंड को लेकर काफी ज्यादा काम किया था लेकिन, अब ऐसी बात नहीं है। उस समय दुर्घटना खत्म हो गई थी। लेकिन हाल के दिनों में दुर्घटना काफी ज्यादा हो रही है। लोग सबसे ज्यादा रेलवे से ही आना-जाना करते हैं और अगर उसमें घटना हो तो निश्चित तौर पर यह चिंता की बात है। कहीं ना कहीं कोई फॉल्ट है, इसीलिए यह घटना हो रही है। मंत्रालय को देखना चाहिए कि भविष्य में ऐसी घटना ना हो।
भाजपा के कई सांसद व पधाधिकारी हमारे संपर्क में
संजय झा ने दावा किया है कि बीजेपी के कई सांसद जदयू के संपर्क में हैं। बिहार में सीट बंटवारे पर उन्होंने कहा कि बातचीत चल रही है। हम लोगों में कोई दिक्कत नहीं है। बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर जल्द बातचीत होगी। वहीं इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे पर उन्होंने कहा कि पांच स्टेट में चुनाव की घोषणा हो चुकी है और हम लोगों ने कोशिश कि इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे के बाद ही कोई पब्लिक कार्यक्रम हो। मुख्यमंत्री यही चाहते हैं। पांच राज्यों में इंडिया गठबंधन जीतने वाली है। हमारे पास भी फीडबैक आ रहा है। आगे जो मीटिंग है उसमें तय होगा जो कोऑर्डिनेशन कमिटी है वह तय करेगी कि कहां पर पब्लिक मीटिंग हो, कोऑर्डिनेशन कमिटी जल्दी इस पर फैसला लेगी। रैली तभी होगी जब सीट शेयरिंग का मामला तय हो जाएगा। वही उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 सीटों पर इंडिया गठबंधन जीत दर्ज करेगी। केन्द्र की सरकार ने पिछले 9 साल में बिहार के लिए कुछ नहीं किया। बिहार को पिछले 9 साल में क्या मिला, 9 साल में एक भी अचीवमेंट अगर केंद्र सरकार की हो तो बताएं।

You may have missed