तेजस्वी यादव पर संजय जायसवाल का नया हमला, कहा- बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाना चाह रही थी आरजेडी

पटना। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल ने तेजस्वी को लेकर नया खुलासा किया है। उन्होंने कि तेजस्वी यादव बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाना चाहते थे। डॉ. संजय जयसवाल ने बताया कि नित्यानंद राय के साथ तेजस्वी की मुलाकात फ्लाइट में हुई थी और इसी दौरान उन्होंने इच्छा जताई थी कि वे बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाना चाहते हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि तेजस्वी यादव अपने परिवार के लोगों को जेल जाने से बचाने के लिए ऐसा करना चाहते थे। लेकिन बीजेपी ने इस बात पर समझौता नहीं किया। तेजस्वी यादव अपने परिवार को बचाने के लिए हर हद तक जा सकते हैं। लेकिन बीजेपी ने कभी भी भ्रष्टाचारियों से कोई समझौता नहीं किया। वही संजय जायसवाल ने यह भी कहा है कि तेजस्वी यादव को और उनके परिवार को लोगों को जेल जाने से कोई नहीं बचा सकता। बता दें कि बीजेपी के सांसद नित्यानंद राय को लेकर तेजस्वी यादव ने कल बयान दिया था कि नित्यानंद राय आरजेडी में आना चाहते थे।

You may have missed