October 30, 2025

मसौढ़ी में बेलगाम बालू लदे हाइवा ने मचाया तांडव, चार लोग घायल, भीड़ ने चालक को पीटा, ट्रक क्षतिग्रस्त

पटना। पटना जिले के मसौढ़ी पालीगंज मुख्य मार्ग पर बुधवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बेलगाम बालू लदे हाइवा ट्रक ने एक के बाद एक कई लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। हादसे में कुल चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, जबकि एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने ट्रक को घेरकर चालक की जमकर पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हालात पर काबू पाया और चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह पालीगंज की ओर से आ रहा तेज रफ्तार हाइवा जैसे ही पंसूई गांव के पास पहुंचा, उसी दौरान एक महिला उसकी चपेट में आ गई और बुरी तरह जख्मी हो गई। लेकिन चालक ने वाहन नहीं रोका और फरार होने की कोशिश करने लगा। भागते वक्त उसने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी। इसके बाद भी वाहन का रफ्तार कम नहीं हुआ और वह लोगों को रौंदते हुए मसौढ़ी की ओर भागता रहा। कुछ ही दूरी पर सोनकुकुरा गांव के पास बेलगाम हाइवा ने एक भैंस को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद ट्रक ने दूध ले जा रहे एक बाइक सवार को भी टक्कर मारी, जिससे उसकी बाइक पूरी तरह ट्रक के नीचे चली गई। हालांकि, बाइक सवार व्यक्ति किसी तरह जान बचाने में सफल रहा। घटना के क्रम में मसौढ़ी की ओर भागते हुए हाइवा ने एक अन्य बाइक सवार को भी टक्कर मारी। लगातार हो रही घटनाओं को देखकर स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे। सोनकुकुरा में लोगों ने ट्रक को ईंट-पत्थर मारकर रोक लिया और चारों ओर से घेरकर चालक को वाहन से उतारकर पीटना शुरू कर दिया। सूचना पर मसौढ़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को भीड़ से किसी तरह सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान गुस्साई भीड़ ने ट्रक को क्षतिग्रस्त कर दिया और आग लगाने की भी कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए लोगों को शांत कराया और कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सका। मसौढ़ी थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल लोगों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है। ट्रक को कब्जे में लेकर थाने लाया गया है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हाइवा में बालू लदा हुआ था और चालक वाहन को बेकाबू गति से चला रहा था। यह भी संभावना जताई जा रही है कि चालक नशे में था, जिसकी पुष्टि मेडिकल जांच के बाद की जाएगी। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे बेलगाम और गैर-कानूनी तरीके से बालू ढोने वाले वाहनों पर रोक लगाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सभी घायल व्यक्तियों का इलाज जारी है।

You may have missed