December 10, 2025

संपतचक नगर परिषद के नया भवन का मंत्री डॉ. रामानंद यादव ने किया उद्घाटन

पटना(अजीत)। पटना के संपतचक प्रखंड के 4 पंचायतों को मिलाकर बनाए गए नया नगर परिषद का नया भवन का गुरुवार को बिहार सरकार के खनन व भूतत्व विभाग के मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ. रामानंद यादव ने नए भवन का उद्घाटन किया। वही इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष अमित कुमार, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि बंटू कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता रामकुमार, वेद प्रकाश, मुकेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय वार्ड पार्षद के साथ सामाजिक कार्यकर्ता एवं नगर परिषद के कर्मियों ने मंत्री डॉ. रामानंद यादव का स्वागत किया। बिहार सरकार के मंत्री डॉ. रामानंद यादव ने संपतचक नगर परिषद के कार्यालय का नया भवन के उद्घाटन के मौके पर आम जनता एवं तमाम वार्ड पार्षद को संबोधित करते हुए कहा कि पटना में नगर परिषद संपतचक के हर वार्ड को बिजली पानी स्वास्थ्य शिक्षा समेत हर तरह के बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाएगा। वही इस मौके पर वार्ड नंबर 31 के समाजसेवी मुकेश कुमार ने मंत्री डॉ. रामानंद यादव के सामने अपने वार्ड के नल जल योजना नली गली समेत अन्य समस्याओं का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द समस्या का समाधान कराने का आग्रह किया।

You may have missed