October 28, 2025

देश के किसानों को नए साल में बड़ी सौगात देंगे पीएम, किसान सम्मान निधि की राशि होगी दोगुनी

नई दिल्ली। देश के करोड़ों किसानों को नरेंद्र मोदी सरकार नए साल में बड़ा गिफ्ट दे सकती है। संसदीय समिति ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दी जाने वाली राशि को दोगुना करने का सुझाव दिया है। इसके साथ-साथ ऐसा माना जा रहा है कि मोदी सरकार की अगली कैबिनेट मीटिंग में इस आदेश को पारित कर दिया जाएगा और किसान सम्मान निधि की राशि दोगुनी हो जाएगी। कृषि मंत्रालय से जुड़ी संसदीय समिति ने सरकार से सिफारिश की है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को मिलने वाली सालाना राशि को 6000 रुपये से बढ़ाकर 12000 रुपये कर दिया जाए। यह सिफारिश किसानों के चल रहे आंदोलन और उनकी लगातार मांग के बीच आई है। संसदीय समिति के अध्यक्ष चरणजीत सिंह चन्नी ने को लोकसभा में यह सिफारिश पेश की। उन्होंने कहा कि यह सिफारिश किसानों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए की गई है। पिछले कुछ वर्षों से किसान संगठन लगातार सरकार से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत दी जाने वाली राशि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। किसानों का मानना है कि महंगाई बढ़ने के कारण 6000 रुपये सालाना अब पर्याप्त नहीं हैं। संसदीय समिति की इस सिफारिश के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी बजट में सरकार इस सुझाव पर विचार कर सकती है और किसानों को मिलने वाली राशि में वृद्धि कर सकती है। ऐसे में देश के 9 करोड़ से भी अधिक किसानों को नए वित्तीय वर्ष में पीएम मोदी बड़ी सौगात दे सकते हैं। केंद्र सरकार ने साल 2019 के फरवरी महीने में किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत की थी। देश के सभी किसानों के परिवारों को कृषि और उससे संबंधित कार्य को पूरा करने के लिए इस योजना को दिसंबर, 2018 से ही प्रभावी कर दिया गया था। इस योजना के पात्र किसानों को सरकार साल में 6 हजार रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान करती है। हर चार महीने में दो हजार रुपए की तीन किस्त किसानों के बैंक खातों में जमा कर दी जाती है ताकि वह कृषि से जुड़े कार्य कर सकें।

You may have missed