समस्तीपुर में कारोबारी की गोली मारकर हत्या,इलाके में भय तथा दहशत का माहौल

समस्तीपुर। प्रदेश के समस्तीपुर जिले में अपराधियों ने इन दिनों कोहराम मचा कर रख दिया है।जिला प्रशासन के दावों की धज्जियां उड़ाते हुए अपराधियों के द्वारा नित्य दिन संगीन वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है।अभी कल्याणपुर थाना क्षेत्र के डबल मर्डर की गुत्थी सुलझी भी नहीं थी की जिले में अपराधियों ने कारोबारी की हत्या कर फिर से सनसनी फैला दी है।

वारदात हसनपुर थाना इलाके के हसनपुर बाजार स्थित हाई स्कूल के पास की है। जहां अपराधियों ने पान मसाला और कोल्ड ड्रिंक व्यवसायी राम लखन चौधरी को गोली मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है की दुकानदार राम लखन चौधरी गुरुवार की रात दुकान बंद कर अपने बेटे सोनू के साथ घर लौट रहे थे।रास्ते में घात लगाए अपराधियों ने सुनसान जगह देखकर उन पर गोलियां चलाई।अपराधियों के द्वारा चलाई गई गोली से कारोबारी राम लखन चौधरी बुरी तरह घायल हो गए।घटनास्थल पर जब स्थानीय लोग पहुंचे,तब उन लोगों ने कारोबारी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग आक्रोशित हो गए।लोगों ने घटना के विरोध में हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दिया।पुलिस ने मुश्किल से समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया तथा मृत कारोबारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।