October 29, 2025

समस्तीपुर में हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट लिया फाइनेंस कर्मी को

समस्तीपुर।समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के साहपुर के समीप भिरहा – भोरहा पथ पर शुक्रवार को दिनदहाड़े बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने पिस्टल के बल पर एक फाइनेंस कर्मी से लूटपाट की। उसके पास से 80 हजार रुपये नकद, मोबाइल व टैब के साथ बायोमीट्रिक मशीन लूट ली। घटना को अंजाम देकर दक्षिण दिशा की ओर भाग निकले। यह घटना उस वक्त हुई, जब भारत फाइनेंस कंपनी के दो कर्मी दिन समूह से रुपये कलेक्शन कर बाइक से कार्यालय लौट रहे थे। इस दौरान शाहपुर गांव के समीप सीता चौर के निकट सुनसान स्थल पर पूर्व से घात लगाए एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पिस्टल के बल पर उसे रोक लिया। पीछे से एक और बाइक सवार दो अपराधी घटनास्थल पर आ गए। इसके बाद चारों अपराधियों ने मिल कर फाइनेंस कर्मी से लूटपाट की। पीड़ित फाइनेंस कर्मी के विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी। लूटपाट करने के बाद सभी अपराधी दक्षिण दिशा की ओर भाग निकले। इसके बाबत पीड़ित भारत फाइनेंस कंपनी के फील्ड मैनेजर मुजफ्फरपुर निवासी सोनू कुमार द्वारा अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया है कि वह अपने सहयोगी हरिशंकर कुमार के साथ मलिकाना, मुसहरी एवं भोरहा गांव में समूह से रुपये कलेक्शन करने के बाद बाइक से नंद चौक स्थिल कार्यालय लौट रहा था। इसी बीच अपराधियों ने लूटपाट की। सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटना के बाद से अपराधियों की तलाश जारी है। कर्मी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई।

You may have missed