समस्तीपुर में अपराधियों ने कोहराम मचाया,फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत,दो घायल
समस्तीपुर।प्रदेश में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है।नित्य दिन अपराधियों के द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में बदस्तूर आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है।समस्तीपुर जिले में अपराधियों ने खूनी तांडव मचाते हुए एक श्राद्ध कार्यक्रम में घुसकर गोलीबारी की।जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दो व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में सूआपाकर गांव में गांव के ही एक व्यक्ति के श्राद्ध कर्म के दौरान आयोजित भोज में अपराधियों ने जमकर फायरिंग की।इस गोलीबारी में एक स्थानीय संगीत शिक्षक,जिसका नाम लकी यादव बताया जाता है,उसकी मौत हो गई।इस घटना में दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए हैं।जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।अस्पताल में भर्ती दोनों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस ने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही हैं।जांच के उपरांत हैं अपराधियों पर कार्रवाई की जाएगी।

नोट-चित्र सांकेतिक है

