September 14, 2025

समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने युवक को मारी तीन गोलियां, पटना रेफर

समस्तीपुर ( संजय ज्योति )। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बरबट्टा पंचायत के सलेमपुर गांव में शनिवार की देर शाम बाइक सवार दो अपराधियों ने एक युवक को तीन गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया और मौके पर से बाइक सवार दोनों अपराधी फरार हो गए। घायल को इलाज के लिए मुसरीघरारी स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। घायल की पहचान सलेमपुर गांव के वार्ड 13 निवासी रामसुदीन महतो के पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई है। घायल युवक के पिता रामसुदीन महतो ने बताया कि घर के बगल में ही प्रधानमंत्री योजना से बनी सड़क के समीप एक चबूतरा पर शनिवार की देर शाम उनका पुत्र विकास बैठा था।  गांव के ही बाइक सवार दो अपराधी अचानक उनके पुत्र के आगे पहुंचकर तीन गोलियां दाग दी।  जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी होकर घटनास्थल पर ही गिर गया।  गोली की आवाज सुनकर ग्रामीणों को आते देख बाइक सवार दोनों अपराधी घटनास्थल से योगी स्थान की ओर भाग निकला। ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों ने घायल युवक को इलाज के लिए मुसरीघरारी स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया है जहां  प्राथमिक उपचार करने के दौरान चिकित्सक द्वारा युवक के शरीर से तीनों गोलियां निकाल दी गई है। घायल युवक की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है। इस घटना की जानकारी परिजनों ने मुसरीघरारी पुलिस को दे दी है।  घायल युवक के पिता ने बताया कि गोली मारने वाले अपराधियों की पहचान कर ली गई है।  थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है।  पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका था, ना ही प्राथमिकी दर्ज हो पाई थी।

You may have missed