पालीगंज पंहुचा सहनी का निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा : कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, VIP प्रमुख बोले- आप मुझे वोट दे हम आपको अधिकार दिलाएंगे

पटना। वीआईपी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी इन दिनों निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा पर निकले हुए है। वही इस दौरान वह गुरुवार को तीसरे दिन राजधानी पटना पालीगंज पहुंचे। इस यात्रा के दौरान संकल्प रथ पर सवार सहनी जिस पड़ाव पर पहुंच रहे है वहां बड़ी संख्या में लोग उन्हें सुनने के लिए पहुंच रहे। वही इस दौरान सहनी लोगों के बेहतर भविष्य के लिए अपनी पार्टी व अपने बेटा के लिए संघर्ष करने तथा अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए हाथ में गंगा जल लेकर संकल्प भी करवाया। मिली जानकरी के अनुसार, आज की यात्रा बैरिया से शुरू हुई और अब्दुल्लाह चक, संपत चक, गौरी चक, रामगंज, बालदारिचक पहुंची। वही इसके बाद यह यात्रा वीर, सेवदाहा, सांडा, मसौढ़ी, देऊरिया, इचिपुर होते हुए पालीगंज पहुंच गई। वही इस दौरान प्रत्येक पड़ाव पर सहनी का जोरदार स्वागत किया गया और VIP के पक्ष में लोगों ने जमकर नारे लगाए। वही इस दौरान सहनी ने लोगों को संबोधित करते हुए साफ संदेश दे दिया कि उन्हें निषाद आरक्षण के अलावा कोई शर्त मंजूर नहीं। उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री नहीं बनना, हमें निषाद आरक्षण चाहिए। उन्होंने लोगों को अपने समाज के लिए संघर्ष करने तथा साथ देने की अपील करते हुए कहा कि आज तक आपने तेजस्वी यादव, अमित शाह व नीतीश कुमार को वोट दिए होंगे, लेकिन कभी भी वे परेशानी में नहीं आए। आपके हक और अधिकार की बात तक नहीं की। उन्होंने कहा कि आज हम आपके हक और अधिकार के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप अपने बेटे को, अपनी पार्टी को वोट दीजिए तभी वह आपका हक और आपका अधिकार दिलाएगा। उन्होंने कहा कि अगर हमारे पूर्वजों ने अपना नेता बनाया होता तो आज हमें परेशानी नहीं होती। उन्होंने कहा कि हमारा वोट लेकर लोग प्रधानमंत्री बनते हैं लेकिन जब आरक्षण और बेटे को नौकरी देने की बात होती है तो पीछे हट जाते है और डंडा चलाते हैं। उन्होंने लोगों में जोश भरते हुए कहा कि अब हमे अनाज नहीं बेटे के लिए नौकरी चाहिए अपना अधिकार चाहिए। अब निषाद जग चुका है और वह अपना वोट नहीं बेचेगा। जो दोस्त होगा उसे वोट देगा और जो दुश्मन होगा उसे हराने के लिए संघर्ष करेगा।

About Post Author

You may have missed