September 17, 2025

सहरसा में युवक को गोली मारकर घायल किया गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच में जुटी

सहरसा।कोरोना महाआपदा से गुजर रहे प्रदेश के सहरसा जिले में एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर देने की खबर आ रही है।घायल युवक को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनबरसा राज थाना क्षेत्र के सिरोही गांव में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े से उपजे विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के 23 वर्षीय युवक को मो चांद को गोली मारकर घायल कर दिया।इस घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि सिरोही गांव में मोहम्मद चांद व मोहम्मद सज्जाद के छोटे भाई के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था।जिसमें सज्जाद के भाई का माथा फट गया।इस दौरान आसपास के लोगों के बीच-बचाव करने के बाद मामला टल गया।मगर अपने भाई के सर फटने से क्रोधित सज्जाद ने मौका देखकर घर से बाहर निकले मोहब्बत चांद को बेलदारी टोला के निकट गोली मार दी और फरार हो गया।गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौका ए वारदात पर पहुंचे तथा पुलिस को खबर किया।घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया तथा आरोपी को पकड़ने में जुट गई।

You may have missed