बिहार के 33000 सहारा निवेशकों को मिलेगा 50 हजार का रिफंड, सीआरसी पोर्टल पर जाकर करें ऑनलाइन आवेदन

पटना। सहारा इंडिया समूह लंबे समय से वित्तीय संकट से जूझ रहा है। इसके चलते देशभर के लाखों निवेशकों का पैसा फंस गया है। निवेशकों को उनकी जमा राशि वापस मिले, इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। शुरुआत में कुछ निवेशकों को 10 हजार रुपये की आंशिक वापसी की गई थी। हालांकि, अभी भी बड़ी संख्या में निवेशक अपने पैसे के लिए परेशान हैं। निवेशकों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।
बिहार के 33 हजार निवेशकों के 410 करोड़
बता दें कि सहारा इंडिया समूह की चार को-ऑपरेटिव सोसाइटीज में देशभर के लगभग 10 करोड़ निवेशकों का करीब एक लाख करोड़ रुपये फंसा हुआ है। बिहार के भी 33 हजार निवेशक इसमें शामिल हैं, जिनके करीब 410 करोड़ रुपये फंसे हुए हैं। केंद्र सरकार ने निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए कदम उठाए हैं। कुछ निवेशकों को 10 हजार रुपये वापस भी मिल गए हैं। अब सरकार ने यह राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपये करने का फैसला किया है। निवेशक सहारा इंडिया समूह के सीआरसी सहारा रिफंड पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
केंद्र सरकार ने दिए जरूरी निर्देश
केंद्र सरकार ने इस संबंध में वित्त विभाग को जरूरी निर्देश दिए हैं। वित्त विभाग निवेशकों को इस बारे में जागरूक भी करेगा। सहारा इंडिया समूह ने भी सीआरसी सहारा रिफंड पोर्टल शुरू किया है। इस पोर्टल के जरिए निवेशक अपनी बकाया राशि का दावा कर सकते हैं। जिला प्रशासन ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर भी इस पोर्टल के बारे में जानकारी दी है। निवेशकों से अपील की गई है कि वे जल्द से जल्द पोर्टल पर जाकर अपना दावा पेश करें।
सुप्रीम कोर्ट भी इस मामले में सक्रिय
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में सहारा समूह को अपने शीर्ष अधिकारियों और शेयरधारकों की जानकारी देने का निर्देश दिया है। साथ ही, कोर्ट ने सहारा समूह से उन संपत्तियों की सूची भी मांगी है जिन्हें बेचकर 10 हजार करोड़ रुपये जुटाए जा सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इन संपत्तियों को बेचकर मिलने वाली रकम सेबी-सहारा रिफंड खाते में जमा की जाएगी। इसके बाद निवेशकों को उनका पैसा वापस किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश से सहारा इंडिया समूह में फंसे निवेशकों को राहत मिलने की उम्मीद है।
