October 29, 2025

पटना के रेस्टोरेंट में मारपीट और तोड़फोड़ करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, 15 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज

पटना। पटना पुलिस ने प्रतिमा विसर्जन के दौरान फास्ट फूड रेस्टोरेंट कर्मियों से मारपीट और तोड़फोड़ मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी के आधार पर उपद्रवी केतन उर्फ बंटी की गिरफ्तारी हुई है। कदमकुआं थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम प्रतिमा विसर्जन के दौरान दिनकर गोलंबर के पास फास्ट फूड रेस्टोरेंट कर्मियों से मारपीट की गई थी। 20 मिनट तक उपद्रवी मनमानी करते रहे। इस दौरान ग्राहकों को भी निशाना बनाया और रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ भी की गई। विरोध करने पर कर्मियों की पिटाई के बाद बदमाश फरार हो गए। कदमकुआं थाना अध्यक्ष ने बताया कि महमुद्दी चक के रहने वाले केतन उर्फ बंटी को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर गिरफ्तार किया गया है। अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि सोमवार देर शाम रेस्टोरेंट में बैठने को लेकर संचालक के साथ कुछ लोगों की कहासुनी हो गई। इसी बात को लेकर मंगलवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान शराब के नशे में हथियार से लैस 10 से अधिक की संख्या में बदमाशों ने 20 मिनट तक तांडव मचाया। रेस्टोरेंट संचालक के बयान पर पुलिस ने 10 नामजद और 15 अज्ञात पर लूटपाट और तोड़फोड़ का मामला दर्ज कया था। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। दिनकर गोलंबर पर मंगलवार को जिस बदमाश मारपीट कर रहे थे, उस समय पुलिस की गश्ती गाड़ी कहां थी? घटनास्थल से 20 कदम की दूरी पर ही चेक पोस्ट बना हुआ है। इसके बाद भी इतनी बड़ी घटना हो जाना बड़ा सवाल है। फिलहाल पुलिस यह दावा कर रही है कि जल्द ही अन्य नामजद उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You may have missed