October 28, 2025

पटना में घर का ताला तोड़कर 10 लाख की चोरी, अपराधियों ने 45 मिनट में वारदात को दिया अंजाम

पटना। पटना सिटी के चिनिया पोखरा कॉलोनी में सोमवार सुबह एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई। तीन अपराधियों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर लगभग 10 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली। यह वारदात सुबह के समय हुई जब घर का मालिक दूध लेने के लिए बाहर गया हुआ था। चोरी की शिकार हुईं अखिलेश निराला ने बताया कि उनकी बेटी की शादी के लिए घर में सोने-चांदी के गहने और 3 लाख रुपये नकद रखे गए थे। सुबह उन्होंने मेन डोर में ताला लगाकर दूध लेने के लिए बाहर जाने का निर्णय लिया। करीब 45 मिनट बाद जब वे लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। गोदरेज और अलमारी के ताले भी तोड़े गए थे। गहने और नकदी गायब थे। पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो उसमें तीन संदिग्ध नजर आए। ये तीनों एक बाइक पर आए थे और घर के बाहर ताला तोड़ते हुए दिखे। फुटेज के आधार पर पुलिस को सूचना दी गई। हालांकि, इस मामले में बाइपास थाना प्रभारी का कहना है कि अब तक लिखित आवेदन नहीं मिला है। इस चोरी ने अखिलेश निराला के परिवार को आर्थिक संकट में डाल दिया है। बेटी की शादी के लिए जमा किए गए गहने और नकदी का चोरी होना उनके लिए भारी नुकसान है। घर में सिर्फ अखिलेश ही रहते थे, और घटना के वक्त घर पूरी तरह खाली था। घटना के बाद पीड़ित ने डायल-112 को सूचना दी, लेकिन अब तक पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। पटना में अपराध का यह ताजा मामला सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। दिन-दहाड़े हुई इस चोरी ने स्थानीय निवासियों को भी चिंतित कर दिया है। जरूरत है कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए। साथ ही, ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए शहर में सुरक्षा उपायों को और मजबूत किया जाए।

You may have missed