September 16, 2025

सुपौल में गैस सिलेंडर फटने से मची अफरा-तफरी, 3 घर जलकर राख

सुपौल। बिहार के सुपौल जिले के छातापुर थाना अंतर्गत माधोपुर पंचायत स्थित वार्ड-5 में 3 परिवारों के घर जल गए। अगलगी में एक गैस सिलेंडर भी फट गया। हालांकि मौके पर पहुंचे अग्निशमन दलों ने आग पर काबू पा लिया। वहीं, मौके पर त्रिवेणीगंज एसडीएम शंभू नाथ ने नुकसान के आकलन के लिए कर्मचारी को निर्देश दिया है। माधोपुर पंचायत के वार्ड-5 निवासी अनिल चौधरी, ओम प्रकाश राम, जयप्रकाश राम के अलग-अलग आवासीय घर में आग लगी। इस दौरान ओमप्रकाश राम के घर में गैस सिलेंडर फट गया। गनीमत रही कि घर के सभी सदस्य तब तक जान बचाकर भाग निकले थे। पीड़ित अनिल चौधरी ने कहा कि आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। जिसके बाद अग्निशमन दल को सूचना दी गई। फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद तब आग बूझी। इधर स्थानीय ग्रामीणों ने फोन पर त्रिवेणीगंज एसडीएम शंभू नाथ को भी आग लगने की घटना की जानकारी दी। त्रिवेणीगंज एसडीएम शंभू नाथ घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि 3 परिवारों के घर जल गए। जबकि एक घर को आंशिक रूप से नुकसान हुआ है। पीड़ितों को मुआवजे के तौर पर सरकारी प्रावधान के अनुसार सामग्रियां दी जाएगी।

You may have missed