पटना में आरटीआई कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या,लाश बरामद,बालू माफियाओं के विरुद्ध छेड़ रखी थी लड़ाई

पटना। प्रदेश में निरंतर घटती आपराधिक वारदातों के बीच आज पटना के पालीगंज में अपराधियों ने एक आरटीआई कार्यकर्ता को गोली मारकर हत्या कर दी। कल हाजीपुर जेल में हुई हत्या कांड से मची खलबली आज उस वक्त बढ़ गई जब पटना में एक आरटीआई कार्यकर्ता को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला। आरटीआई कार्यकर्ता की लाश बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जाता है कि आरटीआई कार्यकर्ता पंकज कुमार ने प्रमंडल में बालू माफियाओं के विरूद्ध सूचना के अधिकार के तहत संघर्ष छेड़ रखा था। आज पटना में अपराधियों ने आरटीआई कार्यकर्ता पंकज कुमार को गोली मारकर हत्या कर दिया है । पंकज कुमार ने गत वर्ष अवैध बालू उत्खनन और कारोबार को लेकर दर्जनों शिकायत किया था।अपनी सुरक्षा को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता ने वरीय पुलिस अधिकारियों से भी शिकायत किया था             जिले के रानीतलाब थाना क्षेत्र के कटारी गाँव के समीप अपराधियों ने आरटीआई कार्यकर्ता पंकज कुमार को गोली मार दिया है।शनिवार के सुबह पुलिस ने पंकज कुमार का लाश बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । जनपारा निवासी मृतक पंकज सिंह का पिता निर्मल सिंह भी हाल के दिनों में भ्रष्टाचार को लेकर कई शिकायतें की थी और पूर्व में भी गाँव में कई से दुश्मनी रही है । अभी तक परिजनों ने किसी पर आरोप नही लगाया है और हत्या के पीछे किसका हाथ है पुलिस छानबीन में जुटी है ।सुत्रों की माने तो पंकज सिंह ने बीते वर्ष में बालू माफियाओ के ख़िलाफ़ शिकायत की थी ।वही पुलिस में भी ख़तरा को लेकर शिकायत किया था । हाल के दिनों में रूपये को लेकर भी विवाद था ।

पालीगंज डीएसपी मनोज पांडे और रानीतलाब थानाध्यक्ष मामले की छानबीन कर रहे है वही सीटी एसपी ( पश्चिमी ) अशोक मिश्रा ने स्पष्ट निर्देश दिया है की जो भी घटना में शामिल है उनकी जल्द गिरफ़्तारी होगी ।

You may have missed