रोट्रेक्ट रोजी़ रिवाईटस ने किया प्री-इन्डीपेन्डेंस डे एवं रक्षा बंधन का आयोजन

पटना। रोट्रेक्ट रोजी़ रिवाईटस के द्वारा प्री-इन्डीपेन्डेंस एवं रक्षा बंधन का आयोजन टेन्डर हार्टस इन्टरनेशनल स्कूल के प्रांगण में किया गया। इस आयोजन को रोट्रेक्ट रोज़ी रिवाईटर्स के बहुत ही जोश-खरोश से मनाया, जिसमें एक फैन्सी ड्रेस कम्पटीशन का आयोजन किया गया। जहां बच्चे स्वतंत्रता सेनानियों की भेश-भूषा में बड़े तेजस्वी एवं ओजपूर्ण लग रहे थे, जिनका उत्साह बढ़ाने के लिए 2 से 10 वर्ष की बच्चीयों ने कलाई पर राखी बांधी। वरेनियम अर्थवा, मयंक, हर्ष, आकर्ष, तेजस्वी, अनमोल, अंश, आदित्य आर्मी मैन, स्वतंत्रता सेनानी के रूप में अक्स, जय, देवांशु, हर्ष, अभिमन्यु जवाहर लाल नेहरू अतिक्ष, राज, लक्ष्य, गाँधी जी अनन्या गुप्ता , आरव राज यशी, यशवी, सान्वी, आरोही, राधिका, जहवेरिया, जिया झाँसी की रानी बनकर आए। विद्यालय की प्राचार्या शिवानी भार्गव ने सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को प्रोतसाहित करने के लिए एवं उन्हें तैयार करने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रोट्रेक्ट रोज़ी रिवाईटर्स की सदस्या रोट्रेक्ट अनिता, रोट्रेक्ट पूर्णिमा, रोट्रेक्ट प्रियंका, रोट्रेक्ट रूपम इत्यादि का योगदान रहा।
