रोहतास में झपट्टा मार गिरोह का खौफ और आतंक, गिरोह को पकड़ने में पुलिस नाकाम

तिलौथू/रोहतास। डेहरी शहर के लोगों में खौफ और आतंक का माहौल घर कर गया है। शहर में आए दिन रिहायशी इलाका में झपट्टा मार गिरोह व्यवसाय और महिला को आए अपना शिकार बना ले रहे हैं। ज्यादातर यह सोने का चैन और कीमती मोबाइल पर हाथ साफ कर रहे हैं। इनके नजर शहर के व्यवसाई और महिलाओं पर टिकी हुई है। पुलिस इन्हें पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। पाली रोड निवासी अवनीश मेहरा की गुरुवार के रात्रि लगभग 8.45 बजे बाइक सवार दो युवकों ने एक पत्रकार पुत्र की सोने की चेन झपट ली। पीड़ित ने पुलिस को मामले की फोन पर सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक अवनीश मेहरा पाली रोड निवासी गुरुवार की रात को झारखंडी मंदिर से मोटरसाइकिल द्वारा अपने घर को जा रहे थे। इसी दौरान झारखंडी मंदिर रोड पर मोटरसाइकिल संख्या बीआर 24 एन 7426 सवार दो युवकों ने उनकी गले से सोने की चेन छीन झपट ली। युवक ने पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए तथा थाने में पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। वहीं दो माह पूर्व एक और पत्रकार अनिल कुमार के भाई जो अपना दुकान बंद कर के अपने दो छोटे लड़के के साथ अपने घर तारवंगला की ओर जा रहे थे कि डेहरी थाना से मात्र दुरी यानी सब्जी पड़ाव मैदान के समिप मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने गले से सोने की चैन झपट लिया था, जिसका डेहरी थाना में मामला दर्ज किया गया था। हाल में ही एक महिला के साथ स्टेशन रोड सुभाष नगर के पास झपट्टा मार गिरोह ने सोने के चैन छीन ले उड़े। इधर कई मामले में चेन छीनने वाले एफआईआर भी नहीं कराते। इससे शहरवासियों में खौफ और आतंक का माहौल फैल गया है। वहीं पुलिस के लिए चुनौती बन चुका है। अगर जल्द ही इन झपट्टा मार गिरोह को पुलिस नहीं पकड़ती है तो शहर में भय और आतंक का माहौल और ज्यादा फैल जाएगा।

About Post Author

You may have missed