डालमियानगर में रेल कारखाना लगाने को ले कवायद हुई तेज
तिलौथू (रोहतास)। गुरुवार को रेलवे तथा राइटस के अधिकारियों की टीम डालमियानगर में कारखाना परिसर का दौरा किया। मौके पर चैंबर आॅफ कॉमर्स के सचिव बबल कश्यप तथा कबाड़ हटाने में लगी कंपनी के अधिकारी भी उपस्थित थे। इस संबंध में बताया गया कि रेल अधिकारियों ने कारखाना लगाने के लिये रेल लाइन बिछाने के काम को सबसे पहले करने की बात कही। वहीं स्क्रैप हटाने के काम में लगी कंपनी के डायरेक्टर हुलास पांडेय समय से स्क्रैप हटाने की बात को दोहराया। कंपनी को लगाने के लिये अधिकारियों एक हिस्से से कबाड़ जल्द हटाने का निर्देष दिया। आपको बताते चलें कि डालमियानगर में रेलवे का वर्कशॉप बनना है जिसमें बोगियों की वर्व्हीलिंग का काम होगा। मौके पर बबल कश्यप ने बताया कि भविष्य में रेलवे यहां और भी चीजों का कारखाना खोल सकती है ऐसा संकेत दौरा करने पहुंचे अधिकारियों ने दिया। दौरे में एचएम सिंह (डीजीएम राइटस), पुष्कर कुमार (डीएमई), बबल कश्यप, एसएम सिंह, नितिन गौतम, सरपंच विनोद सिंह, नितेश सिंह, रत्नेश, नागेन्द्र सहित कई लोग उपस्थित थे।