भागलपुर गैस सिलिंडर से लदे ट्रक में ब्लास्ट से दहला इलाका; एक-एक जले 200 सिलिंडर, ड्राइवर की दर्दनाक मौत

भागलपुर। बिहार के भागलपुर में गैस सिलेंडर लदे ट्रक में विस्फोट हुआ है। धमाके के बाद ट्रक में आग लग गई। इस हादसे में ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना जिले के नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के नारायणपुर पेट्रोल पंप के पास की है। गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद सिलेंडर का टुकड़ा सौ मीटर के दायरे में बिखर गया। इस घटना में एक होटल भी जल गया। आग की सूचना मिलने के बाद भागलपुर और खगड़िया से चार-चार दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया है। इसके बाद ट्रक पर लदी 200 से अधिक सिलिंडर एक-एक कर ब्लास्ट होना शुरू हो गया। सिलिंडर ब्लास्ट लगभग तीन घंटे तक होते रहे, वहीं, इस हादसे में ट्रक पूरी तरह से जलकर राख हो गया और ट्रक ड्राइवर मिंटू की भी मौत जलने से हो गई। सिलिंडर में हो रहे ब्लास्ट के बाद सिलिंडर एनएच के दोनों तरफ खेतों में आधा किलोमीटर तक दूर तक बिखर गए। गनीमत यह रही कि 200 मीटर दूर भवानी पेट्रोल पंप की पानी टंकी पर सिलिंडर का टुकड़ा तो जरूर गिरा, लेकिन पेट्रोल पंप में आग नहीं लगी। वहीं घटना की सूचना पर खगड़िया और भागलपुर से पहुंची अग्निशमन टीम के द्वारा आग पर काबू पाया गया।

घटना की सूचना जब सुबह लोगों को हुई तो लोगों की काफी भीड़ घटनास्थल पर पहुंचकर देखने के लिए जुट गई। बताया जा रहा है कि रसोई गैस से लदे ट्रक को मुंगेर जिला अंतर्गत शंकरपुर गांव का रहने वाला मंटू यादव चला रहा था। जो ट्रक में आग लगने के बाद जल गया। सूचना मिलने के बाद ट्रक चालक के परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचकर शव को निकालने की कोशिश में जुटे हैं। घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे की है। विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। फिलहाल एनएच 31 पर आवागमन बहाल हो गया है।

About Post Author

You may have missed