December 17, 2025

PATNA : मसौढ़ी में बैंक से पैसा निकाल लौट रही महिला के साथ लूटपाट, 2 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हुए अपराधी

पटना। राजधानी के मसौढ़ी थाना क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रही महिला का बैग काटकर नगद समेत मोबाइल उचक्के ले उड़े। पूरा मामला मसौढ़ी के मेन रोड का है जहां कृष्णा देवी नामक महिला बैंक ऑफ इंडिया से 2 लाख निकाल कर घर जा रही थी। बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकाल कर घर जाने के लिए उन्होंने ई-रिक्शा पकड़ा था। मेन रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास जैसे ही ई-रिक्शा पहुंची। ई-रिक्शा पर सवार एक युवक रिक्शा से कूदकर फरार हो गया। तब उक्त महिला को एहसास हुआ कि उसका बैग कटा हुआ है और बैग में रखा हुआ 20000 नगद और उसका मोबाइल बैग में नहीं है। जैसे ही महिला को समझते देर न लगी कि उच्चको ने उसके बैग से पैसे और मोबाइल उड़ा लिए हैं। महिला फॉरेन मसौढ़ी थाने पहुंची और पूरे मामले की शिकायत मसौढ़ी पुलिस से की है। महिला कृष्णा देवी मसौढ़ी थाना क्षेत्र के सती स्थान मोहल्ले की निवासी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

You may have missed