August 22, 2025

बेगूसराय : पंजाब नेशनल बैंक में लूट की बड़ी वारदात, शाखा प्रबंधक से 12 लाख से अधिक रुपये लूटकर फरार हुए अपराधी

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिलें में एक बार फिर अपराधियों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। बता दे की बेखौफ अपराधी पंजाब नेशनल बैंक से 12 लाख 21 हजार से अधिक रुपए लूटकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 28 किनारे की है। बताया जा रहा हैं की अपराधियों ने शाखा प्रबंधक रामानुज कुमार को हथियार के बल पर बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। शाखा प्रबंधक रामानुज कुमार 12 लाख 21 हजार से अधिक रुपए लेकर जा रहे थे। तभी 5 की संख्या में हथियारबंद अपराधी पहुंचे। अपराधियों ने हथियार के बल पर रामानुज कुमार बंधक बना लिया और लूट की घटना को अंजाम दिया। इस क्रम में अपराधियों ने बैंक में मौजूद ग्राहकों के साथ मारपीट भी की है।

वही इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घटना की सूचना के बाद तेघड़ा थाने की पुलिस को इसकी सुचना दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। सीसीटीवी फोटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है। पुलिस जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। गौरतलब है कि हाल के दिनों में बेगूसराय जिले में लूट और हत्या के कई मामले सामने आए हैं। इन घटनाओं के अधिकांश मामलों में पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम रही है। इसके बाद लोगों द्वारा पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है।

You may have missed