पटना में 3 कुरियर कंपनियों को लुटेरों ने बनाया शिकार, वारदात सीसीटीवी में कैद

पटना। राजधानी पटना में बीती रात से ही 3 कुरियर कंपनियों में लुटेरों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के बिस्कोमान के पास का है। जहां पर लुटेरों ने एक डेल्ही बेरी कुरियर कंपनी को निशाना बनाते हुए करीब चार लाख 43 हजार की लूट कर ली है, और उसके बाद कम्पनी में मौजूद स्टाफ का पर्स लेकर हथियार लहराते हुए भाग निकले। मामले में कंपनी के अधिकारी रवि किशन ने बताया कि चारों लुटेरों ने बीती रात तीन कुरियर कंपनियों को निशाना बनाया है। जिसमें राजीव नगर स्थित डेल्ही वेरी कंपनी, जिसमें लुटेरों ने हथियार के बल पर एक लाख 22 हजार रुपये लूट लिए। वहीं पर एक और अन्य कुरियर कंपनी एक्सप्रेसवे से लगभग ढाई लाख रुपए की लूट किया। जिसके बाद बेखौफ बदमाशों ने तीसरी लूट आलमगंज थाना क्षेत्र के बिस्कोमान स्थित डेल्ही बेरी कोरियर कंपनी से की। जहां से करीब 4 लाख 43 हजार की लूट कर आसानी से फरार हो गए। वहीं मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है। जिसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि बीती रात ही तीन कुरियर कंपनियों में लूट की बड़ी घटना को अंजाम लुटेरे ने दे दिया और भट्टी की पुलिस को इसकी कानों कान खबर तक नहीं हुई, यह चौंकाने वाला है। हालांकि इससे साफ स्पष्ट होता है कि पटना में किस तरह से पुलिस पेट्रोलिंग की जाती है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बीती रात ही चार हथियारबंद लुटेरों ने तीन कुरियर कंपनियों को अपना निशाना बनाते हुए लूट की बड़ी घटना को अंजाम दे दिया है। फिलहाल मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है लेकिन जिस तरह से लुटेरों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें लुटेरे हेलमेट पहने देखे जा रहे हैं। वहीं पुलिस मामले की जांच में लग गई है।
