प्रशासन के जुल्म के खिलाफ,राजधानी पटना के फुटपाथ की दुकानदारों के द्वारा दिवसीय हड़ताल की घोषणा 

पटना।जिला प्रशासन के अतिक्रमण को लेकर चलाए जा रहे कठोर अभियान से त्रस्त होकर राजधानी पटना के तमाम फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले फुटकर दुकानदारों ने हड़ताल की घोषणा कर दी है। दुकानदारों के संघ के द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार फुटपाथी दुकानदार तीन दिन तक सड़क पर फल, सब्जी, भोजन, कपड़ा या अन्य सामान की बिक्री नहीं करेंगे। 23 से 25 अप्रैल तक के लिए अपने-अपने बाजार में रोजगार बंद रखेंगे।ज्ञातव्य हो कि अतिक्रमण को लेकर प्रशासन के रूप को देखते हुए पटना नगर निगम क्षेत्र के अधीन फुटपाथों पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों की बैठक हुई। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि आगामी 23,24 तथा 25 अप्रैल को राजधानी पटना के नगर निगम क्षेत्र में कोई भी फुटकर विक्रेता दुकान नहीं लगाएगा।

 

बैठक में 23 अप्रैल से शुरू होने वाले सत्याग्रह की तैयारी, विचार विमर्श, समीक्षा और विशेष टीम के गठन पर विचार किया गया। बैठक में 80 मार्केट लीडर शामिल हुए और अपने-अपने बाजार की तैयारी को साझा किया। उन्होंने बताया कि आंदोलन के दौरान प्रशासन ने उनके पक्ष में सकारात्मक रुख नहीं अपनाया तो वे इसे आगे भी जारी रखने को तैयार हैं। इस मामले में पटना फुटपाथ रोजगार संघ द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया है, जो बाजारों में निगरानी रखेगी। साथ ही सत्याग्रह शांति और सुव्यवस्थित तरीके के साथ हो, इस पर भी टीम द्वारा निगरानी रखी जाएगी। संघ के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार के द्वारा बताया गया कि प्रशासन के रवैया से फुटपाथी दुकानदारों के बीच बेहद आक्रोश है। उल्लेखनीय है कि चुनाव को लेकर जिला प्रशासन अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है।जिसके तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है।लेकिन फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदार भी अपनी रोजी-रोटी के मद्देनजर उतने ही विवश है।ऐसे में वह भी भला जाए तो कहां जाए।

About Post Author

You may have missed