August 30, 2025

PATNA : बोरिंग रोड चौराहा से हटाया गया अतिक्रमण, 12 दिनों में वसूला गया 5 लाख रूपया

पटना। अतिक्रमण के खिलाफ पटना नगर निगम का अभियान जोरों पर है। वही आज यानि सोमवार को नगर निगम का दस्ता अतिक्रमण हटाने बोरिंग रोड चौराहा पहुंचा। जहां, सड़क के किनारे से ठेला, लोहे का काउंटर और गुमटी को जब्त किया गया। वही इस रोड में 10 हजार 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। बता दे की प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि के निर्देश पर 12वें दिन भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिला नियंत्रण कक्ष के अफसरों ने बताया कि नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल में गर्दनीबाग थाना से रोड नंबर 16 पुल तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। यहां से गुमटी, ठेला, सड़क पर रखे गए बालू-गिटटी को भी जब्त किया गया। अतिक्रमण के आरोप में फुटपाथ के दुकानदारों से 4700 जुर्माना भी वसूला गया। पाटलिपुत्र अंचल में बोरिंग रोड, दुजरा और राजेन्द्र नगर में एक साथ अलग-अलग टीमों द्वारा अतिक्रमण हटाया गया। 5 ठेला लकड़ी और 2 लोहा काउन्टर जब्त किया गया। वही सोमवार के अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में विभिन्न अंचलों में 15 हजार 200 रुपये जुर्माना वसूला गया। पिछले 12 दिनों के अभियान में अब तक 5 लाख 37 हजार 600 का जुर्माना वसूला गया।

You may have missed