September 6, 2025

पटना में बेहद दर्दनाक:-परसा बाजार रोड पर जबर्दस्त हादसा, पांच युवकों की मौत,तेज रफ्तार कार ट्रक में घुसी

पटना/फुलवारीशरीफ(अजीत)पटना सिपारा-पुनपुन रोड पर परसा बाजार थाना क्षेत्र के सुविधा गांव के पास मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. मसौढ़ी की ओर से पटना आ रही तेज रफ्तार ग्रैंड विटारा कार पीछे से एक ट्रक में जोरदार टक्कर मारते हुए उसके नीचे घुस गई. हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी पांच युवक मौके पर ही मौत के शिकार हो गए. मृतकों में एक राजेश कुमार कुर्जी जी का रहने वाला बताया जा रहा है और आशंका जताई जा रही है मरने वाले पांचो लोग कुर्जी पटना के ही रहने वाले हैं.

मृतकों की पहचान

पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से गैस कटर से कार काटकर शवों को बाहर निकाला गया. सभी की पहचान हो चुकी है. मृतकों में शामिल हैं–

राजेश कुमार (50 वर्ष), निवासी गोपालपुर

संजय कुमार (38 वर्ष), निवासी गोपालपुर

कमल किशोर (38 वर्ष), निवासी पटना सिपारा

प्रकाश चौरसिया (35 वर्ष), निवासी पटना

सुनील कुमार (30 वर्ष), निवासी मुजफ्फरपुर

पहचान होते ही कोहराम

जैसे ही अस्पताल में शवों की पहचान हुई, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. राजेश कुमार के बड़े भाई ने कहा कि वह हर दिन की तरह फतुहा से कारोबार निपटाकर पटना लौट रहे थे. उन्हें कभी सोचा भी नहीं था कि इस तरह की खबर सुनने को मिलेगी. मृतक संजय कुमार के पिता अपने बेटे का शव देख बिलख पड़े. कमल किशोर और प्रकाश चौरसिया के परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस के बाहर बेसुध होकर बैठ गए. सुनील कुमार के रिश्तेदार रोते-बिलखते बार-बार यही कह रहे थे कि अभी तो उम्र ही क्या थी, पूरा परिवार उन पर ही निर्भर था.

हादसे के बाद गांव और मोहल्लों में मातम

घटना की सूचना मिलते ही देर रात से ही परिजनों और ग्रामीणों का जुटना शुरू हो गया. सुबह-सुबह कुर्जी, पटेल नगर और मिथुन चक्रवर्ती नगर इलाके में उनके घरों के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. महिलाएं लगातार रोती-बिलखती रहीं, मोहल्ले के लोग उन्हें ढांढस बंधाने की कोशिश करते रहे. कोई अखबार से घटना की जानकारी पाकर भागा-भागा उनके घर पहुंचा तो किसी को फोन से हादसे की खबर मिली और वह बेसुध होकर घर से बाहर निकल पड़ा.

पुलिस की कार्रवाई

परसा बाजार थाना प्रभारी मेनका रानी ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि सभी कारोबारी कार में ही दबकर मर गए थे. शवों को निकालने में पुलिस को ग्रामीणों की काफी मदद मिली. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे. पुलिस जांच कर रही है कि कार कौन चला रहा था और हादसा कैसे हुआ.

थाना अध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि हादसा रात करीब 11:30 से 12 बजे के बीच हुआ. ट्रक मसौढ़ी से पटना की ओर आ रहा था और पीछे से तेज गति से आ रही ग्रैंड विटारा अचानक ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा ट्रक के पिछले हिस्से में बुरी तरह फंस गया.सभी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. शव गाड़ी में बुरी तरह से फंसे हुए थे. पुलिस और स्थानीय लोग काफी देर तक शव निकालने की कोशिश करते रहे लेकिन कार इतनी बुरी तरह फंस चुकी थी कि गैस कटर और जेसीबी की मदद से कार को काटकर शवों को बाहर निकाला गया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. कार पूरी तरह पिचक चुकी थी और पांचों शव क्षत-विक्षत अवस्था में ट्रक के नीचे दबे हुए थे.

You may have missed