September 17, 2025

अवकाश के बजट सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही राजद का हंगामा, शराब से हुई मौतों पर किया प्रदर्शन, आंखों पर काली पट्टी बांध किया विरोध

पटना। होली और बिहार दिवस के अवकाश के बाद आज फिर विधान मंडल के बजट सत्र की कार्यवाही शुरू हुई है। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा के बाहर विपक्ष ने शराब से हो रही मौतों को लेकर बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा है। राजद और वामदल के विधायकों ने पोस्टर और कार्ड लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है। राजद विधायक मुकेश रोशन आंखों पर काली पट्टी बांधकर विरोध जता रहे हैं। मुकेश रोशन ने सवाल पूछा है कि बिहार में शराबबंदी है तो मौत का जिम्मेदार कौन है। मुकेश रोशन ने आँखों पर पट्टी बांटते हुए कहा कि मैं सुशासन बाबू हूं, मैं अंधा हो गया हूं, मुझे कुछ नहीं दिखाई देता। बिहार में शराबबंदी के बावजूद जहरीली शराब से इतने लोग मर गये लेकिन सरकार को नहीं दिखता है।

आखिर इनका दोषी कौन है। कैसे मौत हो रही है। सरकार जवाब नहीं दे रही है। सरकार को कुछ नहीं दिखाई दे रहा है। राजद विधायक ने कहा कि सरकार खुद इलाज के लिए दिल्ली जाती है। वहीं राजद विधायकों ने कहा कि होली में जहरीली शराब से इतने लोग मर रहे हैं। शराबबंदी पूरी तरफ फेल है। शराबबंदी के नाम पर नाजायज धन उगाही कर रहे हैं। यही नीतीश कुमार का एजेंडा है। आज हम यही सवाल सदन के अंदर भी उठाएंगे। जब शराब बंद है तो कैसे बिहार में शराब आ रहा है। सरकार शराबबंदी कराने में पूरी तरह फेल है।

You may have missed