CM नीतीश के समाज सुधार अभियान पर RJD का बड़ा हमला, शिवानंद तिवारी बोले- शराबबंदी भी एक नशा है

पटना। बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर लगातार सिसायसत जारी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान के तहत लोगों को नशा समेत तमाम सामाजिक कुरुतियों से दूर रहने के लिए जागरूक कर रहे हैं। वही शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए लगातार एक्टिव है। छापेमारी और वाहन चेकिंग अभियान के जरिए शराब तस्करों और शराब पीने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। लेकिन लालू यादव की पार्टी ने मुख्यमंत्री के समाज सुधार अभियान पर सवाल उठाया है।

शराबबंदी भी एक नशा है-शिवानंद तिवारी

आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने समाज सुधार यात्रा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी भी एक तरह का नशा है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को भी शराब के मामले में जेल भेज दिया जा रहा है। ये भी नहीं सोचा जाता है कि आगे उन छात्रों का भविष्य का क्या होगा, छात्रों की आगे शादी में कितनी समस्याएं आएंगी। ऐसे मामले में काउंसलिंग की जानी चाहिए। शिवानंद तिवारी ने कहा कि बिहार विधानसभा के परिसर में शराब की खाली बोतलें मिली और उस मामले की जांच के लिए डीजीपी और मुख्य सचिव तक आ गए। उन्होंने कहा कि ये सब देखकर तो देश के लोग हंस ही रही हैं।

शिवानंद तिवारी ने कहा कि शराबबंदी मामले में ज्यादातर गरीब लोग ही जेल में बंद हैं। लोग कहते हैं लालू यादव के वक्त बिहार हंसी का पात्र बन गया था लेकिन शराबबंदी को लेकर सरकार और अधिकारी जिस तरह से लगे हुए हैं ये तो अब हंसी का पात्र बना रहा है। बिहार में इतनी समस्याएं लेकिन अभी का माहौल देखकर तो यही लगता है कि शराबबंदी से बढ़कर राज्य के लिए कोई समस्या है ही नहीं।

You may have missed