RJD का आरोप- बिहार बोर्ड ने किया डीएलएड प्रवेश परीक्षा के नाम पर करोड़ों का घोटाला, अविलंब परीक्षा शुल्क वापस करने की मांग

पटना। राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पर डीएलएड परीक्षा के नाम पर 15 करोड़ रूपए का घोटाला करने का बड़ा आरोप लगाते हुए छात्रों को अविलंब परीक्षा शुल्क वापस करने की मांग की है।
राजद प्रवक्ता ने कहा है कि बिहार में शिक्षा के नाम पर लूट अब आम बात हो गई है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वर्ष 2019 में बिहार के सरकारी एवं निजी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में डीएलएड सत्र 2020-22 में नामांकन के लिए छात्रों से आॅनलाइन आवेदन लिया गया था। जिसमें तकरीबन 1.80 लाख छात्रों ने आवेदन किया था। जिसमें बिहार बोर्ड द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा आवेदन शुल्क के रूप ने 960 रुपए सामान्य वर्ग एवं 760 रुपए आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों से वसूली की गई थी। इस हिसाब राज्य के 1 लाख 80 हजार विद्यार्थियों से लगभग 15 करोड़ रुपया बिहार बोर्ड द्वारा प्रवेश परीक्षा के नाम पर शुल्क के रूप में वसूल किया गया। छात्र परीक्षा तिथि के अनुसार अपनी तैयारी भी की लेकिन बीते वर्ष कोरोना संक्रमण की वजह से परीक्षा को टाल दिया गया। इससे संबंधित विद्यार्थियों ने बिहार बोर्ड से परीक्षा के लिए गुहार भी लगाई लेकिन परीक्षा नहीं हो सका।
इसके बाद शिक्षा विभाग द्वारा मेधा अंक के आधार पर नामांकन लेने का आदेश जारी हुआ। जिसके बाद बिहार के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय ने अपने स्तर पर डीएलएड में नामांकन लिया, लेकिन छात्रोंं द्वारा नामांकन लेने के बाद भी बिहार बोर्ड को शुल्क वापस करने का याद नहीं आयी। बाद में विद्यार्थियों द्वारा निवेदन करने के बाद इसके आवेदन किए हुए विद्यार्थियों से आॅनलाइन बैंक डिटेल अपडेट करने का सूचना जारी हुआ। छात्रों ने अपना अकाउंट अपडेट तो कर दिया लेकिन एक वर्ष से अधिक हो गए अभी तक छात्रों के खाते में आवेदन शुल्क वापस नहीं किये गये। जिससे छात्रों में निराशा के साथ-साथ काफी आक्रोश भी है।
उन्होंने कहा कि छात्रों को शुल्क वापसी के संबंध में पूछे जाने पर बिहार बोर्ड द्वारा बार-बार अगले महीने का आश्वासन दिया जाता है। लेकिन आवेदन लिए दो वर्ष होने को है अभी तक विद्यार्थियों का शुल्क वापस नहीं किया गया। इससे तो यही लग रहा है कि बिहार बोर्ड छात्रों का करोड़ों रुपया हजम कर लेना चाहती है।

You may have missed