बिहार बंद आज : राजद कार्यकर्ताओं का जोरदार हंगामा, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर में किया सडक जाम

पटना। आरआरबी द्वारा आयोजित एनटीपीसी सीबीटी-1 की परीक्षा के परीक्षाफल में गड़बड़ी से नाराज अभ्यर्थियों का आंदोलन लगातार सोमवार से जारी है। प्रदेश के कई जिलों में रेलवे स्टेशनों पर रिजल्ट में धांधली से नाराज छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया। इसी दौरान कई छात्र और युवा संगठनों ने शुक्रवार को यानि आज बिहार बंद का आह्वान किया है।

वहीं इसको लोकर सुबह सुबह राजद के समर्थन ने सड़क जाम कर रेल मंत्री का पुतला फुंका रेल मंत्री से इस्तीफा देने की मांग कर रहे है। उनका कहना है जब तक रेल मंत्री मंत्री इस्तीफा नहीं देंगे तब तक हम लोग का आंदोलन जारी रहेगा।