BIG BREAKING: तेजप्रताप का आरोप, इंस्पेक्टर ने बदतमीजी से की बात, भड़के तेजप्रताप सैंकड़ो समर्थकों के साथ फुलवारी थाना पहुंच धरने पर बैठे

फुलवारी की महिला की शिकायत पर जनता दरबार से फुलवारी इंस्पेक्टर को तेजप्रताप ने किया कॉल

साधु यादव भी भांजा के समर्थन में थाना पहुंचे, 
इंस्पेक्टर ने बदतमीजी से बात करने से किया इनकार,
तेजप्रताप ने इंस्पेक्टर की बर्खास्तगी की मांग की

फुलवारी शरीफ। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे वबि हार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव पटना में अपने जनता दरबार में आम जनता की शिकायतें सुन रहे थे। इसी दौरान फुलवारीशरीफ से एक महिला ने तेज प्रताप यादव से अपने शिकायत बताते हुए न्याय की गुहार लगाई। महिला की शिकायत सुनने के बाद तेज प्रताप यादव ने फुलवारीशरीफ थानेदार इंस्पेक्टर कैसर आलम से मोबाइल पर बात किया। पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव का कहना है कि थानेदार इंस्पेक्टर कैसर आलम ने उनसे बदतमीजी से बात करते हुए कहा कि कौन तेजप्रताप बोल रहा है, मैं किसी तेजप्रताप को नहीं जानता। इस पर पूर्व मंत्री तेजप्रताप ने कहा कि वे राजद कार्यालय से तेजप्रताप बोल रहे हैं। इसके बाद गुस्से से तमतमाये तेजप्रताप यादव पटना में राजद कार्यालय से जनता दरबार छोड़कर अपने सैंकड़ो समर्थकों के साथ फुलवारी शरीफ थाना पहुंचे और थाना परिसर में ही धरना पर बैठ गए। पूर्व सांसद साधु यादव भी अपने भांजा तेजप्रताप यादव के समर्थन में फुलवारी शरीफ थाना पहुंचे और धरना में शामिल हुए। पूर्व मंत्री राजद विधायक तेज प्रताप यादव करीब एक घंटा तक थाना में रहे। उनके साथ राजद के कई नेताओं की जमात भी मौजूद रही। इस दौरान तेजप्रताप यादव ने मीडिया से कहा कि फुलवारी शरीफ की एक महिला न्याय के लिए मेरे जनता दरबार राजद कार्यालय पहुंची थी। उनका एफआईआर नही लिया जा रहा था। इसपर उन्होंने फुलवारी शरीफ थानेदार कैसर आलम से बात किया तो थानेदार कैसर आलम ने बदतमीजी से बात करते हुए कहा कि कौन तेजप्रताप बोल रहा है मैं किसी तेजप्रताप को नही जानता। इसके बाद तेजप्रताप ने बताया की वे पटना राजद कार्यालय में लगे जनता दरबार से बोल रहे है। तेजप्रताप यादव ने मीडिया से कहा कि वे जनता के प्रतिनिधि है जनता के सेवक हैं, जनता के दास हैं। उनका काम है जनता की शिकायत दूर कराना। तेजप्रताप यादव ने धरना पर से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी कॉल किया। तेजप्रताप यादव ने कहा कि उनकी शिकायते नहीं सुनी गई और कारवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे। इस दौरान पूरा शहर जाम की चपेट में आ गया और थाना परिसर में तेजप्रताप यादव जिन्दाबाद के नारे लगते रहे। तेजप्रताप के समर्थकों ने फुलवारी इंस्पेक्टर कैसर आलम को बर्खास्त करो के नारे भी लगाए। थाना परिसर से जाते जाते पूर्व मंत्री राजद विधायक तेजप्रताप ने अपने वाहन के गेट पर खड़े खड़े मीडिया को इशारा से कहा कि थाना में शराब की बोतलें कहां से आई और साथ ही यह भी कहा कि थानेदार का डीएनए जांच होना चाहिए कि शराब का बोतल आया कहाँ से। इसके बाद तेजप्रताप का काफिला थाना से निकल गया। इससे पहले तेजप्रताप यादव जब थाना पहुंचे और पीड़ित महिला की शिकायत का एफआईआर दर्ज कराने की मांग की थी।

About Post Author

You may have missed