राजद सुप्रीमो पटना से दिल्ली रवाना : लालू यादव ने गांधी की सदस्यता बहाल होने पर कहा- न्याय की हुई जीत

पटना। बड़ी खबर बिहार की राजनीति से जुडी आ रही है। बता दे की आज राजद सुप्रीमो लालू यादव अचानक पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। वही पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि ये न्याय की जीत है। वही इस बार लालू यादव ने एयरपोर्ट परिसर के अंदर जाने के लिए व्हीलचेयर का इस्तेमाल नहीं किया। वो पैदल ही एयरपोर्ट के अंदर चले गए। वही राजद समर्थकों का कहना है कि RJD सुप्रीमो अब धीरे-धीरे फिट हो रहे हैं। बता दे कि किडनी प्रत्यरोपण होने के बाद अब धीरे-धीरे लालू यादव पॉलिटिकली एक्टिव हो रहे हैं। वो ट्वीट के जरिए भाजपा पर लगातार हमला भी बोल रहे हैं। इसके साथ ही 2024 में BJP को घेरने के लिए विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लाने के लिए भी काफी प्रयासरत रहे। वही ‘इंडिया’ गठबंधन बनने के बाद से लालू BJP को 2024 में पटखनी देने की बात कह रहे हैं। बीते दिनों लालू यादव कई मौके पर महंगाई के मुद्दे पर केन्द्र सरकार पर हमला बोलते नजर आए थे। बता दें कि, लालू प्रसाद यादव दो दिन पहले ही तेजस्वी यादव के साथ दिल्ली से पटना पहुंचे थे। आज फिर पटना से दिल्ली रवाना हुए हैं।

You may have missed